हनी ट्रेप- मोनिका को राजगढ़ ले गई पुलिस, परिजनों से पूछताछ पिता को भी हिरासत में लिया, खुलेंगे कई राज 
हनी ट्रेप- मोनिका को राजगढ़ ले गई पुलिस, परिजनों से पूछताछ

पिता को भी हिरासत में लिया, खुलेंगे कई राज 

इंदौर। हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आरोपित युवतियों में से एक मोनिका को इंदौर पुलिस कल भोपाल लेकर गई थी, जहां कुछ दस्तावेज बरामद करने के बाद उसे राजगढ़ ले जाया गया। कल रात ही राजगढ़ पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की और उसके पिता को भी हिरासत में ले लिया। माना जा रहा है कि यहांपर की जा रही जांच और पूछताछ में मामले से जुड़े कई राज खुल सकते हैं। 

पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हनी ट्रेप मामले में नए-नए खुलासे कर रही है। इसके चलते पुलिस मोनिका को भोपाल लेकर पहुंची। उसे आरती दयाल के अयोध्या बायपास पर सागर लैंडमार्क स्थित फ्लैट पर ले जाया गया। आरती के ए ब्लॉक में किराये के फ्लैट नंबर 112 की तस्दीक कराई गई। इससे पहले मोनिका को उसके निजी कॉलेज में ले जाया गया। जहां से उसकी 10वीं, 12वीं की अंकसूची और बाकी रिकार्ड पुलिस ने जब्त किए । जिस नामचीन रेस्टारेंट में इस गिरोह की बैठकें होती थीं, उसकी भी तस्दीक की गई। इसी रेस्टोरेंट में श्वेता, मोनिका और आरती मीटिंग करती थी। बताया जाता है कि पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस नवदुर्गा उत्सव में श्वेता जैन को एक प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करानी थी। इसके लिए उसे लाखों स्र्पए की जरूरत थी। रुपयों की व्यवस्था के लिए आखिरी बैठक श्वेता , आरती और मोनिका की इसी रेस्टारेंट में रखी गई थी। पुलिस ने जांच में इस जानकारी को भी शामिल कर लिया गया है।

रसूखदारों में दहशत 

मामले में नेताओं,पूर्व मंत्रियों,सरकारी अफसर एवं बिल्डर सहित कई रसूखदारों के तार जुडऩे को लेकर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि एसआईटी टीम में तेजतर्रार अफसर हैं और वे जांच-पड़ताल कर कई नए खुलासे कर सकते हैं। ये भी माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में इसीलिए चुप्पी साधे हुए थी। बताते हैं कि एसआईटी के गठन के बाद हनी ट्रेप में शामिल बड़े लोगों में दहशत है। उन पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है