हाईमास्ट, सेंट्रल लाइट सहित कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट बंद

हाईमास्ट, सेंट्रल लाइट सहित कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट बंद
इंदौर। बारिश के मौसम में शहर के कई क्षेत्रों में सेंट्रल लाइट और स्ट्रीट लाइट जहां सैकड़ों की संख्या में बंद है। वहीं राजबाड़ा के बगीचे में भी अंधेरा छाया हुआ है। नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी बिजली की समस्या को हल नहीं कर पा रहे है सीएम हेल्पलाइन और मेयर हेल्पलाइन में लगभग 2600 शिकायतें पेंडिंग है। बारिश पिछले दो दिनों से कम हो रही है, लेकिन सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है। निगम अधिकारियों का कहना है कि हम हर दिन समस्याएं सुलझा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि निगम के पास 25 रिक्शा और करीब 9 हाइड्रोलिक गाडिय़ां हैं। इसके अलावा पांच अन्य गाडिय़ां भी ठेके पर चलाई जा रही है। लेकिन समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। कल वीआईपी रोड, सदर बाजार क्षेत्र, राजबाड़ा, बाणगंगा मेन रोड, भंडारी मिल तिराहा, जेल रोड सहित कई क्षेत्रों में शाम से रात तक अंधेरा छाया रहा। कई जगह खंभों की लाइट बंद, चालू होती रही। मरीमाता चौराहा पर हाईमास्ट भी बंद था। अंधेरे में कई जगह लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। ऐसे में लूट की घटनाएं भी होती हैं। चौराहों पर भी सिग्नल लाइट कई जगह बंद रही।