दो
दर्जन से अधिक पिस्टल-कट्टे जब्त
सिकलीगर सहित चार सौदागर गिरफ्त में, गुंडे बदमाशों को बाहर से लाकर देते थे हथियार
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अलग-अलग थानों की पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाईकरते हुए एक सिकलीगर सहित हथियारों के चार सौदागरों को गिरफ्तार कर इनके पास से दो दर्जन से अधिक पिस्टल-कट्टे बरामद किए हैं। पकड़ाए आरोपी सेपूछताछ मेंपता चला कि वह बाहरसे सस्ते में लाकर शहर के गुंडे-बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था।
क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्रसिंह के अनुसार एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश पर पर शहर में बाहर से हथियार लाकर बेचने वालों की धरपकड़ के लिए अलग से टीम बनाई गई है। जो इन हथियारों के सौदागरों पर लगातार निगाह रख रही है। टीम को मुखबिर से बड़वानी और उसके आसपस के क्षेत्र से कोई सिकलीगर शहर में हथियार लेकर आए हैं। इस सूचना के बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सियागंज मेनरोड से चरण सिंह पिता दरबार सिंह निवासी ग्राम उमरटी थाना वरला बड़वानी को पकड़ा और इसके पास से अवैध हथियार 12 बोर एक नाल का कट्टा 3 नग, मैगजीन लगी देशी पिस्टल 6 नग और हथियार बनाने का सामान जब्त किया। पूछताछ में चरण सिंह की निशानदेही पर राजकुमार राजपूत पिता सोहन लाल निवासी रोहित वेयर हाऊस पीतल फैक्टरी महोबा रोड छतरपुर को भी मेन रोड सियागंज से पकड़ा और पूछताछ की। इसके पास से भी अवैध हथियार 12 बोर देशी कटटा एक नाल वाला 2 नग, 312 बोर देशी कटटा 1 और जिंदा कारतूस व हथियार बनाने का सामान जब्त किया। शहर में गुंडे-बदमाशों को सप्लाए करने के लिए सिकलीगरों से हथियार बरामद हुए है। इन दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो पता लगा कि इंदौर के आसपास के शहरों में भी हथियार सप्लाए कर चुके हैं।
इन आरोपियों ने बताया कि कनाडिय़ा में भी दो आरोपी हथियारों की सप्लाए के लिए घूम रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से लगभग 18 पिस्टल-देशी कट्टे, जिन्दा कारतूस व हथियार बनाने का सामान मिला है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि शहर में किसी हथियार सप्लाए का बड़ी गिरोह काम कर रहा है। पिछले पखवाड़े में भी पुलिस ने सिकलीगरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार मिले थे।