बाल सुधार गृह से भागे नाबालिगों का नहीं लगा सुराग घर पहुंची पुलिस को नहीं मिले, बाहर भेजी टीम

 



इंदौर। बाल सुधारगृह में मंगलवार को नाबालिग बाल अपराधियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान चाकू भी चले। इस विवाद में दो नाबालिग घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पांच बाल अपराधी खिड़की की ग्रिल तोड़कर भाग निकले। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने उनकी तलाश शुरू करते उनके घर पर भी दबिश दी, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। उनकी तलाश के लिए टीम बाहर भी पहुंचाई गई है। 

घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के परदेशीपुरा स्थित बाल सुधार गृह की है। यहां पर बाल अपराधी को रखा जाकर उन्हें अपराधों से दूर रहने के लिए सुधारा जाता है। मंगलवार की सुबह यहां पर सब कुछ ठीक चल रहा था। थाना प्रभारी हीरानगर श्री आरएस भदौरिया के अनुसार घटना सुबह 11 बजे की है। बाल सुधार गृह में गंभीर धाराओं में दर्ज प्रकरण में विचारधीन पांच नाबालिग रहते हैं। कपड़े बदलने को लेकर दो बाल कैदियों से पांचों का विवाद हो गया। विवाद के चलते पांचों ने एक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक नाबालिग बाल अपराधी उसे बचाने के लिए पहुंचा तो सभी ने मिलकर उसके साथ भी मारपीट करते हुए सब्जी काटने के चाकू से हमला कर दिया। पैर में चाकू लगने से वह घायल हो गया। घटना के बाद करीब 1 बजे सभी कैदी वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही बाल सुधारगृह अधीक्षक राजीव द्विवेदी ने पुलिस को सूचना दी।

विवाद और बाल अपराधियों के भागने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने पांचों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल सकाा।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बाल सुधार गृह में नाबालिगों के बीच हुए विवाद और पांच के भाग जाने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। विवाद के दौरान वहां मौजूद अधिकारी उन्हें काबू में क्यों नहीं कर पाए। मामले में रात तक बाल सुधार गृह प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है। अधीक्षक द्विवेदी के मुताबिक मामले में जानकारी पुलिस को दे दी है। बताया जाता है कि जो बाल अपराधी यहां से भागे हैं उन पर गंभीर अपराध दर्ज हैं। मामले में सीएसपी निहित उपाध्याय का कहना है कि बच्चों की तलाश सहित मामले की जांच जारी है। पूरी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।