आठ बच्चों के पिता को एक भी बेटा नहीं देता खाना

बुजुर्ग ने अधिकारियों को की शिकायत, पत्नी भी चली गई 
इंदौर। एक व्यक्ति के आठ बच्चे और पत्न है, लेकिन आठ बच्चों में से कोई भी उसे खाना तक नहीं देता, वहीं पत्नी भी बेटों के पास चली गई। पीडि़ता ने जनसुनवाई में अधिकारियों को शिकायत करते हुए भरण पोषण दिलाने की मांग की है। 
कल समीपस्थ महू में हुई जनसुनवाई में एसडीएम अंशुल गुप्ता को यादव मोहल्ला निवासी राजा पिता बाबूलाल ने बताया कि उसके आठ बेटे व पत्नी है। मेहनत-मजदूरी कर बेटों को बड़ा किया। अब एक भी बेटा मुझे न तो अपने पास रखता है और न ही खाना देते हैं। घर मेरे नाम पर है उसके लिए परेशान करते हैं। राजा ने गुहार लगाई कि अब मेरे भरण-पोषण की व्यवस्था करवा दी जाए। इस पर अधिकारियों ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आठ बेटों में से एक भी समझदार नहीं। और तो और पत्नी भी पति को छोड़ बेटों के पास चली गई।