आग लगाने वाले बदमाशों का पता चला, एक पकड़ाया, दो की तलाश विवाद के बाद गाड़ी में आग लगाकर भागे थे

इंदौर। कल सुबह रावजी बाजार थाना क्षेत्र के भाट मोहल्ला स्थित एक बिल्डिंग की पार्किंग में आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने यहां खड़ी गाडिय़ों को अपनी चपेट में ले लिया, वहीं घटना में सात लोग झुलस भी गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही कुछ लोगों रेस्क्यू कर बचाया गया। शुरूआत में पुलिस मान रही थी, यहां पर पार्किंग में लगे मीटरों की चिंगारी से आग लगी है, लेकिन जब जांच की तो पता चला कि रात के समय किन्हीं तीन बदमाशों ने एक गाड़ी की पेट्रोल नली काटकर आग लगाई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्त मेें ले लिया, जबकि दो की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि विवाद के चलते आरेपियों ने गाड़ी में आग लगाई थी। 
घटना गुरुवार अलसुबह करीब पौने चार बजे हुई। पुलिस ने बताया कि भार्ट मोहल्ला इलाके में श्याम परमार की रूद्राक्ष अपार्टमेंट के नाम से तीन मंजिला बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग में आठ फ्लेट हैं, जिनमें से सात किराए पर दिए हुए हैं। आग नीचे पार्किंग में में खड़े 10 के करीब दोपहिया वाहनों से शुरू हुई, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल तक पहुंच गई। जब नीचे के फ्लेट में रहने वालों के घर तक धुआं पहुंचा तो उनकी नींद खुली। घबराए लोग फ्लेट से बाहर निकले तो आग की चपेट में आ गए।
 
कुछ ही देर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के दल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को निगम की हाइड़्रोलिक सीढ़ी की मदद से निकाला गया। झुलसे लोगों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक छह माह की बच्ची भी है। आग पुलिस के अनुसार घायलों में अंकित पिता राजेश (18), राहुल पिता राजेश (21), आरएस मिश्रा पिता अभिलाष (60), मधु पति हंसराज, ब्रजेश पिता लक्ष्मीनारायण (40), हार्दिक पिता ब्रजेश (10), वाणी पिता ब्रजेश (6 माह) शामिल हैं। इसके अलावा दो-तीन लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। राहुल, अंकिता और मधु की हालत गंभीर है। आग से पूरी बिल्डिंग में काला  धुआं भर गया, जिससे बुजुर्गों को भी खासी परेशानी हुई। 
सीसीटीवी जांचे तो पता चला 
सीएसपी जूनी इंदौर दिनेश अग्रवाल के अनुसार बिल्डिंग में आगजनी की वारदात हुई है। आग पर काबू पाने के बाद जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचे तो तीन अज्ञात बदमाश नजर आए, जिन्होंने अपने चेहरे ढंक रखे थे। बदमाशों ने नीचे खड़े दोपहिया वाहनों की पेट्रोल नली काटकर माचिस से आग लगाना पता चला है। रावजी बाजार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करते हुए एक आरोपी अरूण को गिरफ्त में लिया, जबकि दो अन्य जीवन व भय्यू की तलाश की जा रही है।