हथियारों के सौदागरों पर कसा शिकंजा
21 पिस्टल , कट्टे बरामद, सिकलीगर सहित सात धराए
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शहर में हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों पर कार्रवाई की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सात आरोपियों को पिस्टल व कट्टे लेकर घूमते हुए पकड़ लिया। आरोपियों में एक बड़वानी का सिकलीगर है जिससे पुलिस एक दर्जन हथियार बरामद किये।
भंवरकुआ पुलिस ने बताया कि बारदान मंडी के पास खाली मैदान से रामदास पिता दिलावर सिंह भाटिया को पकड़ा गया। आरोपी पेशे से सिकलीगर है और बड़वानी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 3 देशी पिस्टल व 9 देशी कट्टे सहित कुल एक दर्जन हथियार बरामद किये। आरोपी हथियार बेचने की नीयत से शहर में घूम रहा था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कई बदमाशों को हथियार बेचने की बात कबूली।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कनाडिय़ा क्षेत्र में तीन बदमाशों को हथियार सहित पकड़ लिया। पुलिस ने पाटीदार पेट्रोल पंप के पास से आशिक मंसूरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से मैगजीन लगी पिस्टल बरामद हुई। इसी थाना क्षेत्र में बिचोली हप्सी से शुभम उर्पस चिकना को पिस्टल सहित पकड़ा गया। वहीं जीआरपी लाइन से गणेश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से भी पिस्टल जब्त हुई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास मिली पिस्टलों के बैरल पर मेन इन जापान लिखा हुआ था। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।
वहीं, भंवरकुआ पुलिस ने भी दतिया के दो बदमाशों को पिस्टल बेचते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने प्रतीक्षा ढाबे के पास से कपिल पिता शंभूदयाल निवासी दतिया को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से मैगजीन लगी तीन देशी पिस्टल बरामद हुईं। इसी तरह तीन इमली ब्रिज के पास से सुदीप पिता गिरीश को पकड़ा गया। इसके पास से भी पुलिस ने मैगजीन लगी तो पिस्टल जब्त की। पुलिस ने सभी आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है और उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।
21 पिस्टल , कट्टे बरामद, सिकलीगर सहित सात धराए